Run For Unity 2022 : सीएम धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा
Run For Unity 2022 : आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर चंपावत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें देश विदेश से आये लगभग 15 हजार एथलीटों ने भाग लिया साथ ही सीएम धामी ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।
Run For Unity 2022 :राष्ट्रीय एकता दिवस :
इस दौरान सीएम धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि आजादी का अमृत काल सरदार पटेल के सपनों के भारत का है और देश की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न को साकार करने वाले लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत्-शत् नमन व “राष्ट्रीय एकता दिवस” की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपके राष्ट्रवादी विचार सदैव हमें राष्ट्र की प्रगति हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
Run For Unity 2022 : बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि भारत की स्वतंत्रता के बाद 550 रियासतों को भारत संघ में जोड़ने के लिए उन्होंने ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें : कनेक्शन कटने के 36 दिन बाद कैसे लगी पुलकित आर्य की फ़ैक्टरी में आग