Ankita Murder Case Update: कनेक्शन कटने के 36 दिन बाद कैसे लगी पुलकित आर्य की फ़ैक्टरी में आग

Uk Tak News

Ankita Murder Case Update : अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में जबरदस्त आक्रोश लोगों में देखा जा रहा है। हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य सहित तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन ने 23 सितंबर को पुलकित आर्य के रिसोर्ट वनंत्रा पर जेसीबी चला दिया था जिसके बाद ऊर्जा निगम ने 24 सितंबर को पुलकित के रिसॉर्ट और फैक्ट्री का कनेक्शन काट दिया था।

Ankita Murder Case Update :Ankita Murder Case Update फैक्ट्री में आग : 

लेकिन रविवार की सुबह पुलकित की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना आई, मौके पर पहुंची पुलिस को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बताया कि 24 सितंबर को ही फैक्ट्री का कनेक्शन काट दिया गया था। पुलिस ने जांच की तो वह फैक्ट्री में रखे इनवर्टर और सिंगल ट्यूबुलर बैटरी तक पहुंच गए और पुलिस ने बताया कि इनवर्टर बैटरी की आपूर्ति के कारण ही शार्ट सर्किट होने की संभावना है। लेकिन इनवर्टर बैटरी दुकान संचालक का कहना है कि यदि विद्युत आपूर्ति बंद की जाए और इनवर्टर बैटरी को बंद न किया जाए,

तो 10 से 12 दिन तक बैटरी काम कर सकती है इसके बाद बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी। अब पुलकित आर्य के फैक्ट्री में कैसे आग लगी यें अभी भी रहस्य बना हुआ है।

Ankita Murder Case Update

 

 

ये भी पढ़ें : फूलो की घाटी आज हो जाएगी बंद , इस बार घाटी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *