Road Construction Works : टूटी सड़कों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक , अधिकारियों को कहा ऐसा
Road Construction Works : प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल सड़को, पुलों, आंतरिक मार्गो के निर्माण कार्यों की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
Road Construction Works : निर्माण कार्यों में तेजी :
मंत्री जोशी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने निर्धरित तिथि पर कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। द्वितीय चरण के कार्यों का इस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है। वहीं बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क,पुल, आंतरिक मार्गो में आ रही फोरेस्ट क्लिरेंस की दिक्कतों को शीघ्र दूर कर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा