Cabinet Minister Uttarakhand : जानें किस मंत्री को मिल सकते हैं कौन से विभाग ?
Cabinet Minister Uttarakhand : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की नई कैबिनेट में पांच पुराने और तीन नए चेहरों के साथ आठ विधायक कैबिनेट मंत्री बनाये गये हैं। लेकिन मंत्रालय के बंटवारे को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि ज्यादातर विभाग मुख्यमंत्री धामी के पास ही रह सकते हैं जहां पुराने मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पुराने विभागों के मिलने की संभावना है। वहीं नये चेहरे के विभागों पर सस्पेन्स बरकरार है।
Cabinet Minister Uttarakhand: 
विभागों की जिम्मेदारी :
पुराने मंत्रियों में से धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी और रेखा आर्य को पुराने विभागों के ही मिलने की संभावना हैं। तो सतपाल महाराज करे भी पर्यटन संस्कृति और लोक निर्माण विभाग ही मिल सकते हैं। अब बात आती है नये मंत्रीयों की तो सौरभ बहुगुणा को खेल मंत्रालय मिलने की संभावना है और प्रेमचंद अग्रवाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है। तो चंदन राम दास के विभागों पर संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : नेपाल और चीन सीमा पर बजेगी फोन की घंटी