Road Accident In Uttarakhand : हादसे में घायलों की मदद करने पर उत्तराखंड पुलिस देगी इनाम
Road Accident In Uttarakhand : अब अगर आपको सड़क हादसे में घायल लोग दिख जाएं। तो उनकी मदद के लिए जरा भी संकोच नहीं करना क्योंकि अब उत्तराखंड पुलिस द्वारा घायलों की मदद करने वालों से कोई सवाल जवाब नहीं किया जाएगा साथ ही मदद करने वालों को 25000 rs. का इनाम भी दिया जाएगा।
Road Accident In Uttarakhand :
आदेश जारी :
उत्तराखंड पुलिस ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि सड़क हादसे के दौरान घायलों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने वालों से कोई सवाल जवाब नहीं किया जाएगा साथ ही उनको इनाम भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं मददगार को एक प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सड़क हादसों के दौरान मौतों को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। और इसी क्रम में उत्तराखंड में भी यह पुरस्कार योजना शुरू होगी।
इनाम :
Road Accident In Uttarakhand : मदद करने वालों को पहला इनाम 25000rs. होगा और दूसरा इनाम 10000rs. का दिया जाएगा साथ ही तीसरा इनाम 5000rs. का होगा और यह सभी स्थिति पर निर्धारित होंगे। इसके अलावा डीजीपी का कहना है कि यह योजना लोगों की मदद के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें : सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी