Secretariat Guard Recruitment Scam : सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी
Secretariat Guard Recruitment Scam : उत्तराखंड में पेपर लीक मामले पर एसटीएफ लगातार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। अब सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में यूपी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Secretariat Guard Recruitment Scam :
आरोपी से पूछताछ :
साल 2021 में सचिवालय रक्षक दल भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें घोटाले का मामला सामने आया है। जिसके बाद एसटीएफ टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई और उत्तर प्रदेश के प्रिंटिंग प्रेस RIMS के कर्मचारी प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पाया गया कि आरोपी पेन ड्राइव के जरिए पेपर चुराकर लाखों रुपए में बेचा करता था। अब एसटीएफ द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साथ ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Secretariat Guard Recruitment Scam : बता दें कि पेपर लीक मामले में RIMS पेंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद अब एसटीएस और सबूत जुटाने में लगी हुई है। साथ ही एसटीएफ का कहना है कि अनुचित तरीके से पेपर देने वालों को चिन्हित किया गया है और जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें : विधानसभा भर्ती घोटाले पर क्या बोल गए प्रेमचंद्र अग्रवाल