PM Modi Meets Rishi Sunak : कुछ ऐसी रही ऋषि सुनक और पीएम मोदी की पहली मुलाकात
PM Modi Meets Rishi Sunak : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सम्मिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर हैं और आज इस दौरान पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पहली मुलाकात हुई। बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक कई राजनीतिक उठापटक के बाद ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बने हैं।
PM Modi Meets Rishi Sunak : मुलाकात :
वहीं इन दोनों की पहली मुलाकात हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है, इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। ऐसे में हर कोई इस बात का आकलन लगा रहा है कि दोंनों के बीच किस विषय पर बातचीत हुई होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और खाद्य व ऊर्जा के सत्र को संबोधित भी किया, साथ ही कई वैश्विक मुद्दों भी उठाया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के बाली पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने चिट्ठी आई है गाना गाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
ये भी पढ़ें : चारों धामों में हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी बदरीनाथ धाम की वादियां