Heavy Snowfall In Badrinath : चारों धामों में हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी बदरीनाथ धाम की वादियां

Uk Tak News

Heavy Snowfall In Badrinath : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और चारों धामों में जमकर बर्फबारी हुई है। जहाँ केदारनाथ धाम में आधा फिट बर्फ जमी है, वहीं बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे, और धूप निकलने के बाद यहाँ की पहाड़ियां चांदी से चमक उठी।

Heavy Snowfall In Badrinath : Heavy Snowfall In Badrinathबर्फबारी के नजारे :

चारों धामों में हो रही भारी बर्फबारी से यहां का तापमान माइनस में पहुंच गया है और इस बर्फबारी के बीच यहां की वादियां स्वर्ग सी दिखाई दे रही हैं। बात करें बद्रीनाथ धाम की तो यहां की वादियां बर्फ से लद चुकी है जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके बावजूद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु बर्फबारी के नजारे देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के अंदर पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली जिले केक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Heavy Snowfall In Badrinath

Heavy Snowfall In Badrinath : बता दें कि आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक यहांं पहुंच रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : देश में मनाया जा रहा बाल दिवस, बच्चों को दिखाएं ये 5 फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *