CM Dhami Met Athlete : मुख्यमंत्री धामी ने नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले धुरंधरों को किया सम्मानित
CM Dhami Met Athlete : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले सूरज पंवार और मानसी नेगी से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक 1-1 लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
CM Dhami Met Athlete :
बता दें कि मानसी नेगी ने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10KM रेस वाक में स्वर्ण पदक हासिल किया और नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया, इसके साथ ही सीएम ने एथलीट सूरज पंवार से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यहां की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन करेंगे।
CM Dhami Met Athlete : खेल विभाग के मानकों के अनुसार पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नियम अनुसार धनराशि दी जाती है। ऐसे में इन दोंनों खिलाड़ियों को भी नियमानुसार धनराशि दी जायेगी।
ये भी पढ़ें : कुछ ऐसी रही ऋषि सुनक और पीएम मोदी की पहली मुलाकात