Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड के लिए भारी साबित हो सकते हैं अगले चार-पांच दिन
Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अब अगले चार-पांच दिन के लिए मौसम विभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है और भूस्खलन, जलभराव के साथ ही नदियों में बाढ़ की भी आशंका जताई है।
Uttarakhand Weather Alert :
भारी बारिश की संभावना :
प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है की पांच छह और 7 जुलाई को राजधानी देहरादून पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन जलभराव और नदियों में पानी भरने की आशंका जताई है।
Uttarakhand Weather Alert : वहीं भारी बारिश से प्रदेश के लगभग 165 सड़कें बंद हो गई हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा 29 सड़कों को खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी कई सड़कों पर यात्री फंसे हुए हैं साथ ही ग्रामीणों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : धामी पर खतरे को भांपते हुए सरकार ने उठाया बड़ा कदम