PM Modi Big Announcements : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे में करेंगे ये बड़ी घोषणाएं
PM Modi Big Announcements : उत्तराखंड में चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है। सभी दल आगामी 2022 विधानसभा के चुनावी दंगल को जीतने की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजधानी देहरादून में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए देहरादून के परेड मैदान में तैयारियां पूरी की जा चंकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है।
PM Modi Big Announcements : इस अवसर पर पीएम मोदी देवभूमि में 18 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे और उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी है। भाजपा ने इस रैली में अपनी पार्टी ने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया है। भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए बीजेपी पहली बार पीएम मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रही है।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
PM Modi Big Announcements :
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11:40 बजे उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे
दोपहर 12:25 बजे पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जायेगा।
लगभग 12:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून के परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे
वहीं 1:00 बजे पीएम मोदी परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद
पीएम मोदी लगभग 1:33 बजे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
जिसके बाद 1:40 बजे से प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करेंगे
देवभूमि को सौगात देने के बाद 2:30 बजे वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना हों जायेेंगे।
ये भी पढ़ें : फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू, बड़े परदे पर फिर दिखाई देगी तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी