Nasal Vaccine : अब नाक से दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा
Nasal Vaccine : कोरोना से आजादी की जंग में आज भारत को बड़ी सफलता मिली हैै। भारत बायोटेक ने नेजल वैक्सीन के ट्रायल में अहम कामयाबी पाई है। बता दें कि नेजल वैक्सीन पर दो तरह के ट्रायल हो रहे थे। जिसमें कि पहला ट्रायल कोविड.19 की दो डोज वाली वैक्सीन को लेकर चल रहा था। जबकि दूसरा बूस्टर डॉल्स के तौर पर चल रहा था।
Nasal Vaccine : वैक्सीन ट्रायल :
कोरोना की दो डोज वाली नेजल वैक्सीन के ट्रायल अब तक 3100 लोगों पर किए जा चुके हैं और भारत में 14 जगहों पर यह ट्रायल हो चुके हैं। इनमें से बूस्टर डोज के 875 ट्रायल लोगों पर हुए और भारत की लगभग 9 जगह पर यह ट्रायल पूरे किए गए, यह वैक्सीन वह लोग भी लगवा सकेंगे। जिन्होंने कोवैक्सीन और कोविशिल्ड पहले ही लगवा ली है, इस वैक्सीन को नाक के द्वारा दिया जाएगा। ताकि श्वास नली और फेफड़ों में कोरोना से लड़ने के लिए यह एंटीबॉडीज पैदा कर सके।
Nasal Vaccine : इससे इंफेक्शन घटेगा और संक्रमण फैलने की संभावनाएं कम रहेंगी। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने वाशिंगटन की सेंट लुइस यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाया है।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के तहत इस दिन से होगी पहली भर्ती