Jallianwala Bagh Massacre : जलियांवाला बाग के शहीदों को पीएम मोदी ने ऐसी दी श्रद्धांजलि
Jallianwala Bagh Massacre : जलियांवाला बाग नरसंहार को आज 103 साल पूरे हो चुके हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने कहा है कि शहीदों का अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
Jallianwala Bagh Massacre : 
शहीद को श्रद्धांजलि :
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “1919 में आज ही के दिन जलियांवाला बाग में शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि। उनका अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा, पिछले साल जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिया गया अपना भाषण साझा कर रहा हूं।”
Jallianwala Bagh Massacre : दरअसल 1991 में ब्रिटिश शासन के दौरान रॉयल एक्ट के खिलाफ अमृतसर के जलियांवाला बाग में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों पर ब्रिटिशों ने गोलीबारी की थी। इसमें सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी शहीद हो गए थे। इस दौरान अंग्रेजों ने 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी पर निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलाई थी, जिससे जलियांवाला बाग में खून की नदियां में गई थी। ब्रिटिश अफसर जनरल डायर के आदेश पर लगभग 10 मिनट में करीब 1650 गोलियां चला रही थी, इस दौरान 400 से ज्यादा लोग शहीद हुए थे।
ये भी पढ़ें: रणबीर आलिया की ग्रैंड शादी की रस्में शुरू, ऐसी रहेंगी प्राइवेसी