ITBP Bus Accident : खाई में गिरी आइटीबीपी जवानों की बस, रेस्क्यू जारी

Uk Tak News

ITBP Bus Accident : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां आईटीबीपी के जवानों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं और 32 जवान अभी घायल बताया जा रहे हैं।

ITBP Bus Accident : ITBP Bus Accident

रेस्क्यू जारी :

बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी करने के बाद आईटीबीपी के जवानों कि बस चंदनबाड़ी से लौट रही थी। इस दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। वहीं जवानों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कहा जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई है। जवानों कि बस पहलगाम से 16 किलोमीटर दूर लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिरी है। घायल जवानों को यह एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। ITBP Bus Accident

ITBP Bus Accident : दुर्घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शोक जताते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में आईटीबीपी के जवानों के हताहत होने का अत्यंत दु खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से शहीद जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

 

ये भी पढे़ें : अब नाक से दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *