Agneepath Scheme 2022 : अग्निपथ योजना के तहत इस दिन से होगी पहली भर्ती
Agneepath Scheme 2022 : भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओ को नौकरी देने जा रही है। 19 अगस्त को अग्निविर योजना के तहत पहली भर्ती होने जा रही है जिसमें युवा बड़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
Agneepath Scheme 2022 :
युवाओं के रजिस्ट्रेशन :
इस योजना का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 अगस्त को पौड़ी जिले के कोटद्वार में करेंगे। हरिद्वार तिरंगा यात्रा में शामिल होने आई उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने बताया कि अब तक 70 हजार से ज्यादा युवाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके है और पूरे गढ़वाल से इस भर्ती में शामिल होने युवा आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और मूलभूत सुविधा देने की व्यवस्थाएं की जा रही है।
Agneepath Scheme 2022 : कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लॉन्च करने के साथ ही शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती स्थलों में हर प्रकार की उचित व्यवस्था कर जाएं।
ये भी पढ़ें : आजादी का जश्न में डूबी देवभूमि, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ध्वजारोहण