MLA Saurabh Bahuguna : सरकार आपके द्वार कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पशुपालकों के पहुँचे घर
MLA Saurabh Bahuguna : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सरकार आपके द्वार की पहल की है। जिसको लेकर मंत्री सौरभ बहुगुणा पशुपालकों के घर जा रहे हैं, ताकि वो जान सकें की किस तरह की समस्याएँ पशुपालकों को आ रही है और उनकी सुविधा के लिए क्या नई योजनाए बनायी जा सके।
MLA Saurabh Bahuguna : ![MLA Saurabh Bahuguna](https://uktaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-03-at-1.17.58-PM-e1659513115375-300x253.jpeg)
मस्याओं का निस्तारण :
इसको लेकर सौरभ बहुगुणा लगातार पशुपालकों के घर जा रहे हैं और पशुपालकों की समस्याएँ सुन रहे हैं। हल्की ज़्यादातर समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण भी कर दे रहे हैं। वहीं सौरभ बहुगुणा का कहना है की सरकार आपके द्वार के मंतव्य के साथ पशुपालकों को घर जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। उनकी समस्याओं का समाधान करने की कवायत जारी है साथ क्या नई योजनाए उनके लिए बनायी जा सकती हैं। उनके लिए क्या बेहतर किया जा सकता है इसको लेकर भी पशुपालकों से चर्चा की जा रही है।
MLA Saurabh Bahuguna : इस कड़ी में आज ड़ोईवाला ऋषिकेश और हरिद्वार में पशुपालकों के घर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुँचे और उनकी समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया।
ये भी पढें : 3 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ जांच पूरी जल्द होगी कार्यवाही