Kanwar Yatra Haridwar : कांवड़ मेले में अगले तीन दिन प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण

Uk Tak News

Kanwar Yatra Haridwar : हरिद्वार कांवड़ मेले में अगले 3 दिन प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। कावड़ मेला अपने अंतिम फेज में है और डाक कावड़ की आमद बढ़ गई है। पैदल यात्रियों के साथ.साथ डाक पैदल कांवड़ यात्रियों और डाक कांवडों ने सड़कों पर कब्जा जमा लिया है।

Kanwar Yatra Haridwar  :

Kanwar Yatra Haridwar 

डाक कावड़ का दबाव :

हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों के लिए बनाई गई सभी पार्किंग कावड़ियों से पैक होने लगी हैं। दूसरे जिलों और प्रदेशों से कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ समय में कांवड़ यात्रा का चलन काफी बढ़ा है। डाक कांवड़ में एक बड़ी गाड़ी में 25 से 35 लोगों का ग्रुप कांवड़ लेकर जाता है। शिव भक्तों का ये ग्रुप तीन से चार दिन हरिद्वार में रुकता है और इस बीच कांवड़िया खुद ही खाना बनाकर खाते हैं। Kanwar Yatra Haridwar 

14 जुलाई से शुरू हुआ कावड़ मेला अपने चरम पर पहुंच गया है। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 2 करोड़ श्रद्धालु हरिद्वार से कावड़ लेकर रवाना हो चुके हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है। प्रशासन को श्रद्धालुओं का भी सहयोग मिल रहा है। कांवड़ मेले में करीब चार करोड़ शिव भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।

Kanwar Yatra Haridwar  : हरिद्वार में हजारों डाक कांवड़ो पर बज रहे डीजे से धर्म नगरी शिवमय हो गई है। इस साल कांवड़ मेले के अंतिम चरण में पैदल यात्री भी बराबर संख्या में चल रहे हैं। जबकि अंतिम 3 दिन डाक कावड़ का भी दबाव बढ़ने वाला है।

Kanwar Yatra Haridwar 

 

ये भी पढ़ें : हरिद्वार में मिठाई और स्वागत बैंड से हुआ कावंडियों का स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *