Corona Positive In Jail : इस जेल में 70 कैदियों हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
Corona Positive In Jail : हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग और कारागार में हड़कंप मच गया। जिला कारागार में 28 और 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए शिवर लगाया गया था। जिसमें 937 कैदियों के कोरोना के सैंपल भी लिए गए थे।
Corona Positive In Jail :
कोरोना पॉजिटिव :
लेकिन आधे कैदियों की कोरोना जांच में 70 कैदी पॉजिटिव आए। सभी पॉजिटिव कैदियों को जेल में आइसोलेट किया गया है। बता दें कि जिले भर के कोरोना सैंपल हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल में जांच होती है। मेला हॉस्पिटल के सीएमएस राजेश गुप्ता ने बताया की अभी और भी कैदियों के पॉजिटिव आने की आशंका है। फिलहाल कोई भी कैदी इनमें से सीरियस कंडीशन में नही है सबको प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है।
Corona Positive In Jail : हरिद्वार जेल में अभी 1250 से पुरुष और 60 से अधिक महिला कैदी हैं। राज्य में कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अन्दर कोरोना के 346 नए मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें : सरकार आपके द्वार कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पशुपालकों के पहुँचे घर