Vigilance Investigation: 3 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ जांच पूरी जल्द होगी कार्यवाही
Vigilance Investigation : कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण मामले में 3 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की जांच पूरी हो गई है। जिसके बाद विजिलेंस ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
Vigilance Investigation :जांच शुरू :
अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। विजिलेंस की जांच में 3 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध कटान और अतिक्रमण सहित निर्माण के सबूत सामने आए हैं, बता दें कि रामनगर नेशनल पार्क में 2018-19 में अतिक्रमण का मामला सामने आया था। जिसके बाद शासन ने आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ कैंपा योजना के तहत नेशनल पार्क में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की जांच विजिलेंस को सौंपी थी।
Vigilance Investigation : जिसकी जानकारी जुटाकर विजिलेंस ने 21 नवंबर 2021 को अपनी जांच शुरू कर दी थी। वहीं विजिलेंस निर्देशक अमित सिन्हा का कहना है कि कॉर्बेट पार्क में अतिक्रमण और गैर कानूनी ढंग से निर्माण को लेकर जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी। जिसमें पर्याप्त सबूत और साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब शासन से अनुमति मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को भी लपेटे में लिया जा सकता है क्योंकि पिछली सरकार में हरक सिंह रावत ही वन मंत्री थे। तब उन पर भी तमाम आरोप लगे थे और उनके कार्यकाल में ही नेशनल पार्क में अनियमितताएं पाई गई थी।
ये भी पढ़ें : भू-माफियाओं के खिलाफ डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा एक्शन