Light of Sound On Republic Day : आजाद भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस में राजपथ पर “लाइट ऑफ साउंड”
Light of Sound On Republic Day : गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के वीर सपूतों को नई टेक्नोलॉजी से याद किया जा रहा है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ की शाम देश के वीर सपूतों के नाम। इस साल भारत ने आधुनिक तकनीकों से आजादी और देश की उपलब्धियों को ड्रोन दिखाया है। आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ है ड्रोन सिंक्रोनाइज नश हो रहा है। हालाकिं कार्यक्रम से पहले इसकी खूब प्रैक्टिस भी की गई थी।
Light of Sound On Republic Day :
ड्रोन शो :
Light of Sound On Republic Day : बीटिंग रीट्रिट समारोह खत्म होते ही दीवारों पर लेजर से प्रोजेक्शन मैपिंग हो रही है और ड्रोन शो में 1,000 ड्रोन से हो रहा है। दिल्ली के राजपथ पर ड्रोन सिंक्रोनाइजेशन, बीटिंग रीट्रिट और लाइट-साउंड शामिल है। लेकिन कोविड महामारी के कारण संख्या कम की गई है। इस साल भारतीय सेना ने विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ में 26 धुनों सुनाई देंगी। जिसमें ‘चन्ना बिलौरी’,’नृत्य सरिता’, ‘हे कांछा’, ‘जय जन्म भूमि’, ‘वीर सियाचीन’, ‘विजय जोश’, ‘केसरिया बन्ना’ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी में दिखी अनोखी झलक