Republic Day Of India : गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी में दिखी अनोखी झलक
Republic Day Of India : आज पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और दिल्ली के राष्ट्रपति पर 12 राज्यों की भव्य परेड निकाली गई। जिसमें उत्तराखंड की झांकी शामिल हुई साथ ही परेड में 16 सैन्य दलों 17 मिलिट्री बैंड और कई विभागों के साथ सैन्य बलों की 25 झांकियां भी शामिल हुए। उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा चांठी पुल और बद्रीनाथ धाम की भव्य छटा रही।
Republic Day Of India :
अनोखी झलक :
Republic Day Of India : देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में यहां की सांस्कृतिक विरासत नजर आई। आपको बता दें उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 13वीं यहां की झांकी दिल्ली के राष्ट्रपति की परेड में शामिल हुई है। झांकी में सबसे पहले हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा दिखाया गया और इसके बाद देश के सबसे लंबे डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज नजर आया और साथ ही आखिर में चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम झांकी में दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,और हरीश रावत ने जम कर किया डांस वीडियो वायरल