Honk Free Dehradun : देहरादून में बेवजह हॉर्न बजाना पड़ सकता है भारी, होगा कुछ ऐसा
Honk Free Dehradun : राजधानी देहरादून में बेवजह हॉर्न बजाना अब आप को मुश्किल में डाल सकता है और इसके लिए पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
Honk Free Dehradun :
देहरादून पुलिस ने लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है और शहर में बेवजह ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए हॉर्न के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके तहत शहर में कई स्मार्ट सिग्नल लगाए जाएंगे , जो यह पता लगाएगा कि किस तरफ से हॉर्न की आवाजें ज्यादा आ रही है और इसके बाद उस तरफ का सिग्नल ग्रीन नहीं होगा।
Honk Free Dehradun : यानी अब बेवजह हॉर्न बजाने पर सिग्नल काफी देर तक ग्रीन नहीं होगा, जिस कारण लोगों को काफी इंतजार भी करना पड़ सकता है। वहीं एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे का कहना है अनावश्यक होने बजाने वालों पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
ये भी पढ़े : वनभूलपुरा बना राजनीतिक मुद्दा, लोगों को सुप्रीम कोर्ट से आस