Latest Mobile Phones : अब सिर्फ 7 हजार में मिलेगा i phone 13 लुक
Latest Mobile Phones : आईफोन 13 प्रो जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन LeTv ने लॉन्च किया है। इस फोन को आप मात्र 7000 रूपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी LeTv ने हूबहू i phone की कॉपी निकली है। इस फोन का नाम LeTv Y2 Pro रखा गया है। ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा साथ ही फैस अनलॉक जैसे कई फीचर भी इस फोन में मिलने वाले हैं।
Latest Mobile Phones : आईफोन की खासियत :
फोन की डिस्प्ले लगभग 6.5 इंच होगी इसमें ऑक्टाकोर यूनिसॉक प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन 6GB रैम के साथ और 25 6gb स्टोरेज के साथ लांच हुआ है। इस फोन में आईफोन की तरह बैक में तीन कैमरे का सेटअप भी किया गया है और इसकी बैटरी लगभग 4000 एमएएच की रहने वाली है। इस फोन में तीन वैरीअंट मिलेंगे जो कि 4GB रैम 32GB स्टोरेज होगा। जिसकी कीमत 7100 रुपये होगी। वहीं 4GB 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 9400 रुपए होगी। जबकि 6GB रैम 256 वाले वेरिएंट की कीमत 11800 रूपये होगी।
ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों का बकाया 140 करोड़ सरकार ने किया रिलीफ