Film City Uttarakhand : उत्तराखण्ड में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, निर्देश जारी
Film City Uttarakhand : उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है। आज प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी के लिए भूमि का चयन कर लिया जाए और इसमें फिल्म उद्योग से सम्बन्धित अवस्थापना विकास के लिए कार्ययोजना बना लें।
Film City Uttarakhand : सब्सिडी देने की योजना :
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग और प्रोडक्शन के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाएं और राष्ट्रीय स्तर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर उनकी शाखा के रूप में फिल्म प्रशिक्षण केन्द्र उत्तराखण्ड राज्य में खोला जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय और सीमान्त क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाई जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की बोली भाषा पर आधारित किसी फिल्म का चयन यदि राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल के लिए होता है तो प्रोत्साहन के लिए विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए।
Film City Uttarakhand : सीएम के प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों में फिल्म और फिल्म बनाने से सम्बन्धित कोर्स भी प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिये और सीएम हेल्पलाइन से सम्बन्धित विभाग के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें : अब सिर्फ 7 हजार में मिलेगा i phone 13 लुक