Gauchar Mela 2022 : मुख्यमंत्री धामी ने ऐतिहासिक गौचर मेले का किया शुभारंभ
Gauchar Mela 2022 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के ऐतिहासिक गौचर मेले का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने गौचर पहुंचकर 70वें राजकीय औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया।
Gauchar Mela 2022 :
गौचर मेला शुरू :
कोरोना महामारी के बाद लगभग दो साल बाद गौचर मेला इस बार आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस बार यहां बहुआयामी रंग में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकारों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।
Gauchar Mela 2022 : गौचर मेला भारत और तिब्बत के व्यापारिक संबंधो को दर्शता है। बता दें कि साल 1962 में तिब्बत पर चीन का अधिग्रहण होने के बाद भारत और तिब्बत का व्यपार बंद हो गया। लेकिन इसके बाद औद्योगिक और सांस्कृतिक मेले के रूप में गौचर मेला शुरू हुआ जो हर साल 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाता है। इसे औधोगिक मेले के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में पलायन के दंश से 1,702 गांव बने घोस्ट विलेज