KBC Lottery Faurd : केबीसी के नाम पर हो रही ठगी, ना करें ये गलती
KBC Lottery Faurd : आधुनिक लाइफ के लिए सोशल मीडिया को ठगी का नया तरीका बना लिया है। वहीं अब कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी के नाम पर एक टैंक केबीसी लॉटरी का व्हाट्सएप मैसेज भेज कर ठगी कर रहा है। अगर आपको भी केबीसी के नाम पर 25 लाख रुपए की लॉटरी का मैसेज आया है तो आप भी फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। केबीसी लॉटरी के नाम पर बड़ा फ्रॉड किया जा रहा है।
KBC Lottery Faurd :
व्हाट्सएप के जरिए ठगी :
KBC Lottery Faurd : दरअसल ठगी करने के लिए ये गैंग एक फोटो के साथ ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स के नाम पर भेजता है और इसके लिए 25 लाख रुपए की लॉटरी की जानकारी देता है साथ ही व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा जाता है। अगर आप मैसेज में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करते हैं, तो ठग आपको जाल में फंसाने की पूरी कोशिश करेंगे और इस तरीके से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है, अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है तो उसे इग्नोर जरूर करें।
ये भी पढ़ें : लाचार स्वास्थ्य विभाग के कारण जान गवा रहे यात्री