Arrangements In Chardham Yatra : चारधाम की व्यवस्थाओं पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, लगाया आरोप
Arrangements In Chardham Yatra : उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन महारा ने गढ़वाल दौरे से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े किए हैं। करन माहरा का कहना है कि यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कोई व्यवस्था पूरी नहीं की है साथ ही कहा की अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं की मौत भी हो रही है। इसके अलावा करन माहरा ने कहा कि यात्रा में महिलाओं शौचालय रैन बसेरा के साथ ही बिजली की व्यवस्था भी ना के बराबर
Arrangements In Chardham Yatra : 
सराकर पर आरोप :
वहीं परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है और कहा कि राज्य सरकार ने यूपी के सीएम को प्रदेश की धरती बेची है और अब जब भी धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजित होगा तो हमें यूपी की अनुमति लेनी पड़ेगी।
Arrangements In Chardham Yatra : करन महारा 28 अप्रैल से गढ़वाल मंडल के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा की। वहीं व्यवस्थाओं की खामियों के बारे में राज्य सरकार को सलाह दे डाली।
ये भी पढ़ें : केबीसी के नाम पर हो रही ठगी, ना करें ये गलती