Uttarakhand MP Met PM Modi : उत्तराखंड के सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात, अटकलें तेज
Uttarakhand MP Met PM Modi: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सीएम फेस और नई सरकार के गठन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच उत्तराखंड के सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मुलाकात उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाने को लेकर हुई है।
Uttarakhand MP Met PM Modi: 
बीजेपी का मंथन :
Uttarakhand MP Met PM Modi : संसद की कार्यवाही के बाद सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि जल्द ही प्रदेश के लिए नए सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी। वहीं बीजेपी में पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद सीएम पद को लेकर मंथन चल रहा है। तो कई विधायक सीएम बनने के लिए रेस में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में लोकपर्व फूलदेई पर बच्चों में उत्साह