Justin Bieber Show : पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को हुई गंभीर बीमारी ऐसा है हाल
Justin Bieber Show : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के गानों का वैसे तो हर कोई फैन है। लेकिन उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जस्टिन बीबर का आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है इस कारण वह अपनी आंखें भी नहीं झपका पा रहे हैं।
Justin Bieber Show : 
आधा चेहरा पैरालाइज :
28 साल के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है। जिस कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है और वह अपनी आंखें भी नहीं झपका पा रहे हैं इसी वजह से उन्होंने अपने सारे शो भी कैंसिल कर दिए हैं। जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया कि वह इस बीमारी के शिकार हो गए हैं और ये वायरस उनके चेहरे की नसों पर प्रहार कर रहा है। इससे उनके आधे चेहरे पर पैरालाइज हो गया है और इस कारण वो आधे साइड से ना आखें झपका पा रहे हैं ना ही हंस पा रहे हैं।
Justin Bieber Show : यह तीसरी बार है जब जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर कैंसिल हुआ है। तो वहीं इसके बाद उनके करोड़ों फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : आईएएस अधिकारी के तीन ठिकानों पर पड़ी एक साथ रेड़