Pradhan Mantri Awas Yojana : मुख्यमंत्री धामी ने पीएम आवास योजना के 2464 भवनों का किया शिलान्यास
Pradhan Mantri Awas Yojana : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल हुए और 2464 भवनों का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि साल 2024 तक हर व्यक्ति को छत मुहैया कराई जाए
Pradhan Mantri Awas Yojana :
विकास की ओर राज्य :
प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत हरिद्वार में 3 विधानसभा क्षेत्रों के 2464 लाभार्थियों को आवास मिले। जिसमें मंगलोर में 544, रानीपुर विधानसभा में 1152 और खानपुर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में 767 लोगों को आवास मिलेंगे। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और उत्तराखंड जल्द ही विकास की दृष्टि से नंबर एक राज्य बनेगा। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग निम्न आय वर्ग के लोग हैं और उनके पास खुद का घर नहीं है तो उन्हें पक्के घर मुहैया कराया जा रहा है।
Pradhan Mantri Awas Yojana : इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि हर व्यक्ति को छत मिले। इसके साथ ही उत्तराखंड की राजनीति में जानी दुश्मन कहे जाने वाले खानपुर विधायक उमेश शर्मा और भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक मंच शेयर करते हुए दिखाई दिए।