Vigilance Raid On IAS: आईएएस अधिकारी के तीन ठिकानों पर पड़ी एक साथ रेड़

Uk Tak News

Vigilance Raid On IAS : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के खिलाफ उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आईएएस के तीन ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है।

Vigilance Raid On IAS : 

Vigilance Raid On IAS

आरोपी ठहराए गए अपर सचिव :

रामविलास यादव उत्तराखंड में अपर सचिव कृषि के पद पर तैनात हैं विजिलेंस की टीम ने देहरादून, लखनऊ और गोरखपुर में रेड की है। आय से 500 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यादव आरोपी ठहराए गए हैं। 30 जून को रिटायर होने जा रहे आईएएस अधिकारी के खिलाफ रेड होने से यूपी और उत्तराखंड की नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस विभाग की सीओ अनुषा के नेतृत्व में यादव के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि 2019 में आईएस यादव यूपी से उत्तराखंड आए थे। रामविलास यादव पहले लखनऊ में विकास प्राधिकरण और मंडी परिषद के एडिशनल डायरेक्टर रह चुके हैं, साथ ही उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं।

Vigilance Raid On IAS

Vigilance Raid On IAS : वर्तमान में रामविलास यादव उत्तराखंड के सचिव के पद पर तैनात हैं। हाल ही में विजिलेंस की टीम ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह गैर​हाज़िर रहे और 3 सदस्यों वाली जांच कमेटी को गुमराह करने का भी आरोप रामविलास यादव पर लगा हुआ है।

Vigilance Raid On IAS

 

ये भी पढ़ें : आज देश को मिले 288 युवा योद्धा, मित्र देशों के 89 कैडेट्स पास आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *