Justin Bieber Perform In India : इंडिया में 5 साल बाद परफॉर्म करने जा रहे जस्टिन बीबर

Uk Tak News

Justin Bieber Perform In India : मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर लगभग 5 साल बाद भारत में शो करने जा रहे हैं। इसको लेकर बुकमाईशो और एईजी प्रेजेंट्स एशिया के प्रमोटरों ने घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें जस्टिन बीबर आगामी 18 अक्टूबर को नई दिल्ली आएंगे और वर्ल्ड टूर शो के दौरान लगभग 125 से अधिक शो करेंगे।

Justin Bieber Perform In India : 

Justin Bieber Perform In Indiaटिकट की कीमत:

सिंगर जस्टिन बीबर दूसरी बार इंडिया पहुंच रहे हैं और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। वहीं जस्टिन बीबर के शो का टिकट बुक माय शो पर 4 जून के बाद बुक होगा। वहीं प्रीसेल विंडो 2 जून से शुरू हो जाएगी आपको बता दें जस्टिन बीबर के शो के टिकट की कीमत 4 हजार से 32500 रूपये तक है। वहीं अभी से उनके शो का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है रजिस्टर्ड लोग 2 जून से पास खरीद पायेंगे।

Justin Bieber Perform In India

 

Justin Bieber Perform In India : इससे पहले जस्टिन बीबर ने साल 2007 में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया था। वहीं सबसे पहले उनके एशिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परफॉर्म की डेट घोषित कर दी गई है।

 

ये भी पढ़ें : स्कूली बसों से यात्रियों को भेजा जाएगा चारधाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *