Road Accident : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देवदूत बन बचाई युवक की जान
Road Accident : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देवदूत बनकर युवक की जान बचाई। दरअसल श्रीनगर एनएच पर बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident : जबरदस्त भिड़ंत :
वहां से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को देखा तो तुरंत उनको अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी जान बचपाई और युवकों के साथ अस्पताल पहुंचकर मंत्री ने उनका हालचाल जाना। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठ कर वापस देहरादून आ रहे थे, इसी दौरान बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।
Road Accident : वहीं कोतवाल ने बताया कि दोनों घायलों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया और दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढे़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि आज, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि