Guldar In Pauri : गांव के लोगों ने गुलदार को जिंदा जलाया
Guldar In Pauri : पौड़ी जिले के गांव के लोगों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जला डाला। जिसके बाद ग्राम प्रधान के साथ ही डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Guldar In Pauri :
पिंजरे में लगाई आग :
गुलदार के हमले से कुछ दिन पहले ही महिला की मौत हो गई थी। जिससे कि गांव के लोगों में गुस्सा था। वन विभाग ने इस घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा भी लगाया था। जिस पिंजरे में गुलदार फंस गया, गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना वन विभाग को मिली। इस दौरान वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही गुस्साये ग्रामीणों ने पिंजरे में पेट्रोल और घास डालकर गुलदार को आग के हवाले कर दिया।
Guldar In Pauri : अधिकारी ने बताया कि गुलदार की उम्र 7 वर्ष की थी साथ ही उन्होंने कहा कि गुलदार को आग के हवाले करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें : इंडिया में 5 साल बाद परफॉर्म करने जा रहे जस्टिन बीबर