Paper Leak Update : पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका हुई दाखिल
Paper Leak Update : राज्य में हुए पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। हाई कोर्ट ने सरकार सीबीआई समेत डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब फाइल करने को कहा है कोर्ट ने मामले को गंभीर रहते हुए 11 जुलाई सुनवाई कें लिय लगा दी है।
Paper Leak Update :
हालांकि छात्रों पर लाठीचार्ज न्याय हो इस मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।आपको बतादें को राज्य में पिछले कुछ दिनों से छात्र सड़कों पर हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं देहरादून में हुए लाठीचार्ज और बेजोरगार संगठन के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद अब देहरादून के वकील विकेश नेगी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
Paper Leak Update : याचिका में कहा गया कि लोकल पुलिस और एसटीएफ पर उनका विश्वास नहीं है,पहले भर्ती uksssc और ukpsc से हो रही हैं लेकिन जेई एई भर्ती में भी गड़बड़ी हुई। याचिका में कहा गया है कि जिस तरह हिमांचल में कॉस्टेबल भर्ती की सीबीआई जांच हुई और तार देहरादून हरिद्वार तक मिले, यहां भी सीबीआई जांच की मांग की है।
ये भी पढ़े : G20 के मंच में शामिल होंगे उत्तराखंड के ये खास प्रोडक्ट