Igaas Bagwal 2022: प्रदेशभर में दिखी इगास की धूम, सीएम ने खेला भैलो
Igaas Bagwal 2022: आज उत्तराखंड में एक लोकपर्व इगास बड़े ही धूमधाम से मनाया और प्रदेश भर में इस पर्व की छटा देखने को मिली। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर कई मंत्रियों और विधायकों के साथ इगास पर्व मनाया गया।
Igaas Bagwal 2022:
सीएम आवास में इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे साथ ही लोक नृत्य लोक गीत लोक संस्कृति और परंपराओं के साथ यह पर्व मनाया गया। वहीं सीएम धामी ने खुद भी भैलो पूजने के बाद कलाकारों के साथ खेला और लोकनृत्य में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश वासी इगास पर्व को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं , साथ ही उन्होंने अपनी लोक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की।
Igaas Bagwal 2022: इससे पहले सीएम धामी दून विश्वविद्यालय के परिसर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने भी भैलो भी खेला।इसके अलावा सीएम देहरादून के परेड ग्राउंड में पहाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और कहा कि किसी भी राज्य की संस्कृति और परंपरा कुछ राज्य की आत्मा होती है और उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति विशिष्ट है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में जहरीली हवाओं ने घोटा दम, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला