Heli Service From Dehradun : देहरादून से कुमाऊं के लिए हेली सेवाएं शुरू, इतना है किराया
Heli Service From Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून से कुमाऊं के कई जगहों के लिए हेली सेवाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हल्द्वानी और पंतनगर की हैली सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया।
Heli Service From Dehradun :
एयर कनेक्टिविटी :
यह हेली सेवाएं देहरादून से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक एक दिन चलाई जाएंगी। यानी अब दून से अल्मोड़ा या हल्द्वानी कुछ ही घंटे में पहुंच सकेंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में इन हेली सेवाओं से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा आसान रहेगी साथ ही कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए सुविधा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में एयर कनेक्टिविटी को और बढ़ाया जाएगा।
Heli Service From Dehradun : यह हेली सेवाएं पवन हंस की ओर से फिलहाल के लिए हफ्ते में 1 दिन चलेगी। इस सेवा में 7 सीटर बैठने की सुविधा है और ये किराया रहेगा
देहरादून से पंतनगर – 6339
देहरादून से हल्द्वानी – 6339
देहरादून से अल्मोड़ा – 7700
देहरादून से पिथौरागढ़ – 8083
ये भी पढ़ें : यूट्यूबर बॉबी कटारिया की बढ़ी मुश्किलें, 25 हजार इनाम के साथ कुर्की की तैयारी