Delhi Air Pollution : दिल्ली में जहरीली हवाओं ने घोटा दम, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
Delhi Air Pollution : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने वहां रह रहे लोगों कदम जरूर घोट दिया है और दिल्ली वालों के सांसो पर खतरा मंडरा रहा है। तो वहीं अब दिल्ली में वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है।
Delhi Air Pollution : कई पाबंदियां :
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई पाबंदियां लगा दी हैं। इनमें सबसे पहले कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में ट्रैकों और डीजल चलने वाली गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है और परिवहन विभाग द्वारा 500 प्राइवेट पर्यावरण बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही 50 से ज्यादा कर्मचारी अब work-from-home करेंगे और इसके लिए प्राइवेट सेक्टरों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बता दें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से पार जा चुका है।
ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के वायु प्रदूषण पर एक याचिका दायर की गई है और आगामी 10 नवंबर को इस मामले को लेकर सुनवाई की जाएगी।
Delhi Air Pollution : याचिकाकर्ता का कहना है कि दिल्ली का एक यूआई 500 के पार पहुंच चुका है ऐसे में अब दिल्ली रहने लायक नहीं है। याचिकाकर्ता की मांग है कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार करने के लिए हिमाचल पहुंचे सीएम धामी