Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर BCCI और अनुष्का शर्मा ने ऐसे दी बधाई
Virat Kohli Birthday : क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहां उनके फैंस लगातार उन्हें विश कर रहे हैं तो BCCI ने उन्हें स्पेशल बधाई और अनुष्का शर्मा ने फनी अंदाज में विश किया। वो भारत के पूर्व कप्तान रह चुके हैं साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएं हैं।
Virat Kohli Birthday :
आखिरी मैच :
Bcci यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके 477 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24350 रन के बारे में बताते हुए बधाई दी। 2011 आईसीसी विश्व कप 2013 की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के विजेता होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि “पूर्व #TeamIndia कप्तान और आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक-जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने फोटोज शेयर करते हुए विश कर रहे हैं। बता दें कि कल T-20 वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी मैच खेलना है, जिसमें भारत और जिम्बाम्बे का मुकाबला देखने को मिलेगा।
Virat Kohli Birthday : वहीं अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की unseen फनी फोटोज शेयर करते हुए विश करेत हुए लिखा कि “यह तुम्हारा जन्मदिन है मेरे प्यार, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे और तस्वीरें चुनी हैं” इस पर उनके फैंस बहुत प्यार लूटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : प्रदेशभर में दिखी इगास की धूम, सीएम ने खेला भैलो