DM In Action Mode : एक्शन मोड में जिलाधिकारी सोनिका, किए ताबड़तोड़ निरीक्षण
DM In Action Mode : देहरादून की नई जिलाधिकारी सोनिका एक्शन मोड में नजर आ रही हैं , लगातार ताबड़तोड़ निरीक्षण जिलाधिकारी कर रही हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद मुख्य सचिव एस एस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त रहने के निर्देश दिए हैं जिस पर देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रबंधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया।
DM In Action Mode : अधिकारियों को निर्देश :
उन्होंने सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम को सतर्क रहने के निर्देश दिए। वहीं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की सूचना पर अधिकारी त्वरित रिस्पांस करें। जिलाधिकारी ने बिंदाल के आसपास क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम को नदी नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए और लोनिवि अधिकारियों को पुल और रास्तों को मरम्मत करने के निर्देश जारी किए।
DM In Action Mode : वहीं जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और उन से अनुरोध भी किया कि बिंदाल नदी में कूड़ा कचरा ना फेंके।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर आर राजेश को स्वास्थ्य विभाग की दी गई जिम्मेदारी