Har Ghar Tiranga Abhiyan : तिरंगा रैली में गूंजे भारत माता की जयकारे, सीएम धामी शामिल

Uk Tak News

Har Ghar Tiranga Abhiyan : आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में तिरंगा रैली निकाली गई और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।

Har Ghar Tiranga Abhiyan : Har Ghar Tiranga Abhiyanप्रभात रैली :

देहरादून में घर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात रैली निकाली गई। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। इसमें सीएम धामी और स्कूली बच्चों के साथ ही मेयर, कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और आज तिरंगा रैली के दौरान सीएम धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं और प्रदेश के 20 लाख घरों में तिरंगा लगाए जाने का लक्ष्य है और इसको लेकर जनता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Har Ghar Tiranga Abhiyan

Har Ghar Tiranga Abhiyan :इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने पर हमें वीर शहीदों के बलिदान को याद कर रहे हैं और आने वाले 25 सालों में भारत नहीं बुलंदियों को छूएगा। भाजपा आज से 15 अगस्त तक घर.घर तिरंगा अभियान चला रही है और इसके तहत प्रदेश के 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : 8 भर्ती परीक्षाओं पर UKSSSC ने लगाई रोक, प्रदेश के 3 लाख बच्चों को लगा झटका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *