Lakshya Sen : उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ में जीता गोल्ड मेडल
Lakshya Sen : कॉमनवेल्थ गेम 2022 में इंडिया के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ चुका है। उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Lakshya Sen :
गोल्ड मेडल :
लक्ष्य सेन ने पुरूष एकल बैडमिंटन के तीसरे गेम में 21-16 से जीत कर भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं आज ही पीवी सिंधु ने भी महिला एकल बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए कहा कि “देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन को बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ.साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है। हमें आप पर गर्व है।”
Lakshya Sen : अब कुल मिलाकर भारत की झोली में 20 गोल्ड मेडल आ गए हैं साथ कॉमनवेल्थ गेम में इंडिया अभी तक कोई 22 कांस्य से 15 रजत और कुल 57 पदक जीत चुका है।
ये भी पढ़ें : राज्य की 12 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार