Heavy Rainfall In Rudraprayag: रूद्रप्रयाग के छिनका गांव में अतिवृष्टि से तबाही, भारी नुकसान
Heavy Rainfall In Rudraprayag : रुद्रप्रयाग जिले के छिनका गाँव अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। छिनका गाँव में ऊपरी क्षेत्र मे भारी बारिश से कई मकान मलवे की जद में आ गए, भारी-भारी पत्थर और मलबा लोगों के घरों में घुस गया।
Heavy Rainfall In Rudraprayag :
ओलावृष्टि से तबाही :
कई गौशाला व शौचालय भी दल दल की चपेट में आ गए हैं। राहत की खबर रही की जन व पशु हानि होने की अभी सूचना नहीं है। वहीं अब तक के नुकसान के आंकलन के अनुसार बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है, कई ग्रामीणों घर व गोशाला में मलबा घुस गया है, खेत में मलबा से पानी के कारण कट चुके हैं जिससे खतरे का भय बना हुआ है। ओलावृष्टि से हुई तबाही में जिले के 16 संपर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम राहत व बचाव कार्यों के लिए पहुंच चुकी है, टीमें ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं।
Heavy Rainfall In Rudraprayag : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण बस्ती मेहर खोला तोक में काफी नुकसान हुआ है साथ ही ग्रामीणों के खेत भी पूरी तरह कैसे आपदा की भेंट चढ़ गए।
ये भी पढ़ें : तिरंगा रैली में गूंजे भारत माता की जयकारे, सीएम धामी शामिल