Gangster Yashpal Tomar : भूमि घोटाले मामले पर राज्य की नौकरशाही में हड़कंप, होगी कार्यवाही !
Gangster Yashpal Tomar : करोड़ों की भूमि घोटाले की आहट उत्तराखंड में पहुंचने पर नौकरशाही में हड़कंप मचा हुआ है। तो कांग्रेस ने भी इस मामले की जांच की मांग उठा दी है। इसके बाद अब इस मामले पर सीएम धामी ने भी बयान दिया है।
Gangster Yashpal Tomar :
ये है पूरा मामला :
दरअसल नोएडा में हुए करोड़ों के भूमि घोटाले पर उत्तराखंड के टीम अधिकारियों के रिश्तेदार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ये मामला प्रदेश से बाहर का है, लेकिन अगर हमारे प्रदेश का कुछ मामला होगा तो हम उचित कार्रवाई की जायेगी। भूमि घोटाले की जांच में गैंगस्टर यशपाल तोमर और कुछ लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में तैनात एक आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम भी सामने आए हैं।
Gangster Yashpal Tomar : हालांकि हरिद्वार में गैंगस्टर यशपाल तोमर की रिश्तेदार की लगभग 70 करोड़ की संपत्ति को डीएम के आदेश पर कुर्क भी कर दिया गया है। तो वहीं सीएम का कहना है कि यह प्रदेश के बाहर का मामला है और कानून अपना काम कर रहा है लेकिन अगर इसके तार प्रदेश से जुड़े हुए होंगे तो कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : गांव के लोगों ने गुलदार को जिंदा जलाया