Noida Pollution Level : जहरीली हवाओं के कारण नोएडा में लगी कई पाबंदियां, आदेश जारी
Noida Pollution Level : दिल्ली एनसीआर के साथ ही नोएडा में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाई लेवल मीटिंग करने के बाद शहर में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं और इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं।
Noida Pollution Level :
हाई लेवल मीटिंग :
दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसके मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी द्वारा हाई लेवल मीटिंग की गई जिसके बाद नोएडा में 10 पाबंदियां लगाई गई हैं। जिसके तहत सभी हॉट मिक्स प्लांट और आरएसी बंद कर दिए गए हैं और स्कूलों में बच्चों के आउटडोर एक्टिविटी को बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं। इसके साथ ही बिल्डर साइट पर एंटी स्मॉग लगाई जाएंगी साथ ही खुले में आग लगाने और होटलों में बड़े तंदूर बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया हैं।
Noida Pollution Level : इसके अलावा अगर कोई भी खनन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं घास पत्तों कूड़ा और गत्ता जलाने पर भी पाबंदी लगाई गई है और जनरेटर के साथ ही डीजल इंजन पर भी पाबंदी लग गई है।
ये भी पढ़ें : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान