Transfer Of IPS Officers : उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरदबल, इन अधिकारियों के हुए तबादले

Uk Tak News

Transfer Of IPS Officers : उत्तराखंड पुलिस विभाग में आज बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसमें 7 आईपीएस ऑफिसर और तीन पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है।

 

Transfer Of IPS Officers :Transfer Of IPS Officersपुलिस मह​कमें में बड़ा फेरबदल :

शासन की ओर से पुलिस मह​कमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले के एसएसपी की जिम्मेदाराी दी गई है और योगेंद्र रावत को डीआईजी कारागार तो आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही विशाखा भदाने को रुद्रप्रयाग का एसपी बनाया गया है और हिमांशु वर्मा को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी मिली है। अमित श्रीवास्तव को एसपी पुलिस मुख्यालय और PPS प्रमेंद्र डोभाल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Transfer Of IPS Officers

Transfer Of IPS Officers : इसके अलावा स्वप्न किशोर सिंह को हरिद्वार में एसपी देहात चंद्र मोहन सिंह को देहरादून में एडिशनल एसपी एसटीएफ और अभय सिंह को काशीपुर में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

ये भी पढ़ें : भारत को विकसित देश बनाने पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *