Criminals Of Uttarakhand : उत्तराखंड के अपराधियों का साम्राज्य ध्वस्त करने के लिए प्लान तैयार
Criminals Of Uttarakhand : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए खास प्लान बनाया गया है। जिसमें राज्य सरकार गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्तियां सख्त करने की तैयारी कर रही है।
Criminals Of Uttarakhand :
Criminals Of Uttarakhand : राज्य सरकार गैंगस्टर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए की तैयारी कर रही है । जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए तैयारी की जा रही है। राज्य में गैंगस्टर की अवैध संपत्तियों को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने PHQ में प्लान तैयार करके सभी जिलों की पुलिस प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर, माफिया और ड्रग तस्करी जैसे संगीन अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही की जाएगी। जो दिसंबर महीने से शुरू होकर 2 महीने तक चलाई जाएगी। डीजीपी ने बताया की पेपर लीक मामले में अभियुक्तों की संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़े : ड्रोन से मरीजों को पहुंचाया जाएगा अस्पताल, 120 किलो तक उठा सकेंगे भार