Study With Games : शिक्षा के साथ साथ खेल ज़रूरी , खेलो में बेहतर भविष्य
Study With Games : आज प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून पवेलियन ग्राउंड में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ किया, खेल महाकुंभ में खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया, खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
Study With Games :
Study With Games : इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयत्न किया है, स्कूल का होम वर्क, आधुनिक जीवन शैली और स्मार्ट फोन पर बीत रहे बचपन में खेल कहीं गुम सा हो गया था, लेकिन खेल महाकुंभ कार्यक्रम की शुरुआत इसे फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि आज के दौर में खिलाडियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब इसमें खिलाड़ियों को सुनहरे करियर नजर आ रहे हैं जिसके लिए हम प्रयत्नशील हैं।
ये भी पढ़े : ड्रोन से मरीजों को पहुंचाया जाएगा अस्पताल, 120 किलो तक उठा सकेंगे भार