Moose Wala Murder Case : सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का उत्तराखंड कनेक्शन

Uk Tak News

Moose Wala Murder Case : पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। वहीं अब मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब यह खबर सामने आ रही है की वारदात को अंजाम देने से पहले मार्च और अप्रैल में देहरादून के कई अलग-अलग जगहों पर छिपा था।

Moose Wala Murder Case :

Moose Wala Murder Caseपुलिस की हिरासत में शूटर :

पुलिस के मुताबिक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य शूटर प्रियव्रत देहरादून के मांडूवाला समेत अलग-अलग इलाकों में मार्च और अप्रैल महीने में रुका हुआ था। वहीं हत्याकांड के कुछ दिन पहले ही वह पंजाब गया और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दे दिया। प्रियव्रत को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने गुजरात में गिरफ्तार किया है और अब वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। शूटर हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है और उसके साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है

Moose Wala Murder Case

Moose Wala Murder Case : हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि शूटर ने मूसेवाला की हत्या का प्लान देहरादून में रहते हुए बनाया था। वहीं अब इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ जांच कर रही है। अब शूटर को पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

Moose Wala Murder Case

 

ये भी पढ़ें : भाजपा ने राष्ट्रपति उमीदवार के नाम पर लगाई मुहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *