Coronavirus Cases In Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट का अलर्ट, होगी जांच
Coronavirus Cases In Uttarakhand : कोरोना की नई वैरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट है और उत्तराखंड में भी नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है साथ ही सीएम धामी आज इसको लेकर बैठक भी कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि नई SOP भी जारी हो सकती है।
Coronavirus Cases In Uttarakhand :
केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों में जीनोम सीक्वेंसिंग के जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने करुणा संक्रमित 10 % मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी राज्य में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट नहीं मिला है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।
Coronavirus Cases In Uttarakhand : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हर दिन लगभग दो या तीन कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं और मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सक्रिय मरीजों की संख्या 29 है।
ये भी पढ़ें : नए साल पर केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा फ्री राशन